Thursday, September 18, 2025
Home पंजाब फिरोजपुर मंडल की वेटलिफ्टिंग टीम ने इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

फिरोजपुर मंडल की वेटलिफ्टिंग टीम ने इंटर डिवीजन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

फिरोजपुर: फिरोजपुर मंडल की वेटलिफ्टिंग टीम ने उत्तर रेलवे इन्टर डिवीज़न वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया है। यह वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप जगाधरी वर्कशॉप में दिनांक 8 और 9 सितम्बर को आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों की टीमों ने भाग लिया था। इसमें फिरोजपुर मंडल के 8 वेटलिफ्टरों ने भाग लिया था, सभी वेटलिफ्टरों ने अपने प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ते हुए व्यकितगत पदक प्राप्त किया।

चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फिरोजपुर मंडल ने तीन स्वर्ण, दो रजत तथा तीन कांस्य पदक प्राप्त किए। गुरकरण सिंह ने 79 किलोग्राम में अमरजीत गुरू ने 88 किलोग्राम में तथा राजवीर सिंह ने 110 किलोग्राम में स्वर्ण पदक जीता। तेजपाल सिंह ने 110 किलोग्राम से अधिक भार वाले वर्ग में और गुरदीप सिंह ने 71 किलोग्राम में रजत पदक जीता। श्री योगा सिंह ने 60 किलोग्राम में, श्री विवेक नड्डा ने 88 किलोग्राम में तथा श्री गुरसेवक सिंह ने 94 किलोग्राम में कांस्य पदक जीता।

वहीं मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार ने टीम की मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और इस शानदार उपलब्धि के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।

You may also like

Leave a Comment