दोआबा न्यूज़लाईन
देश: देश में बीते दिन लोगों ने दिवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। लेकिन उसके अगले ही दिन उन्हें सरकार ने महंगाई का एक बड़ा झटका दे दिया है। जानकारी के अनुसार ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज 1 नवंबर सुबह से ही एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी कर दी है। बताया जा रहा है कि 19kg वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर आज से 62 रुपए ओर महंगा हो गया है। हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि ऑयल कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार दिल्ली में सिलेंडर के दाम 1740 रुपये से बढ़कर 1802 रुपये हो गए हैं जबकि कोलकाता में सिलेंडर की बड़ी कीमतों के बाद अब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1911.50 रुपये हो गई है। वहीं मुंबई में सिलेंडर के दाम 1692.50 रुपये से बढ़कर 1754 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये से बढ़कर 1964 रुपये हो गए हैं।
बताते चलें कि आज नवंबर महीने की पहली तारीख है और हर महीने की 1 तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। इसी कड़ी में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ा दिये हैं। वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से मार्केट में मिलने वाली चीजें भी महंगी हो जाएंगी।