दोआबा न्यूजलाइन
मोहाली: पंजाब के मोहाली में आज यानि 5 अप्रैल को पंजाब किंग्स इलेवन (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आईपीएल मैच होने जा रहा है। इस बार के IPL-2025 में दोनों टीमें पहली बार मोहाली के आमने-सामने होंगी। जानकारी के अनुसार मोहाली के मुल्लांपुर स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे से मैच शुरू होगा। जिसके लिए दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं और मैदान में प्रैक्टिस कर रही हैं।

सूत्रों के अनुसार आज के मैच के लिए मुल्लांपुर स्टेडियम में शाम साढ़े 4 बजे से दर्शकों की एंट्री शुरू होगी। इसके बाद शाम 6:30 बजे पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलास लाइव परफॉर्मेंस देंगी। जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों के बीच 7 बजे टॉस होगा।
वहीं मैच के लिए 2000 पुलिस कर्मी स्टेडियम की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इसके साथ ही जिला मजिस्ट्रेट सह डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशानुसार स्टेडियम और उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को नो ड्रोन और नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की उड़ने वाली वस्तु (जैसे ड्रोन) उड़ने पर प्रतिबंध रहेगा। ये आदेश 5, 8, 15 और 20 अप्रैल सभी मैच वाले दिनों के लिए लागू रहेंगे।
बता दें कि मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स के लिए होम ग्राऊंड है लेकिन उनके लिए यह ग्राऊंड पिछले सीजन में ज्यादा भाग्यशाली साबित नहीं हुआ था। पिछले सीजन में टीम ने अपने होम ग्राउंड में 14 मैचों में सिर्फ 5 जीते थे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार पंजाब किंग्स इलेवन नए कप्तान श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में अच्छा प्रदर्शन करेगी।