

दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के निवासियों के लिए नए साल के तोहफे के रूप में मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान ने स्वास्थ्य विभाग को जनवरी माह से मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू करने की मंजूरी प्रदान कर की है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का नकद-रहित इलाज उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए संजीव भगत, जिला मीडिया प्रभारी, जालंधर अर्बन ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार आम जनता को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए लगातार काम कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना से आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उन्हें गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कर्ज या जमीन-जायदाद बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना सरकारी के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी लागू होगी, जिससे प्रदेश के लोगों को उच्च गुणवत्ता का इलाज उनके नजदीकी अस्पतालों में ही उपलब्ध हो सकेगा। यह फैसला साबित करता है कि आम आदमी पार्टी की सरकार स्वास्थ्य को लेकर कितनी संवेदनशील और प्रतिबद्ध है।
संजीव भगत ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान का लक्ष्य है कि पंजाब का कोई भी नागरिक इलाज के अभाव में परेशान न हो। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना उसी सोच का सशक्त उदाहरण है, जो पंजाब को एक स्वस्थ और खुशहाल राज्य बनाने की दिशा में अहम कदम साबित होगी।


