Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर : नए मेयर ने निगम की ब्रांचों पर कसा शिकंजा, पिछले 2 साल का माँगा रिकार्ड

जालंधर : नए मेयर ने निगम की ब्रांचों पर कसा शिकंजा, पिछले 2 साल का माँगा रिकार्ड

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर (पूजा मेहरा) : नए मेयर वनीत धीर ने पद संभालते ही निगम की ब्रांचों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने पिछले 2 साल की कारगुजारी और भविष्य का रोडमैप माँगा है। मेयर ने सभी ब्रांचों के प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक की। ब्राचों से लक्ष्य और वसूली का रिकार्ड भी तलब किया गया है। इसके बाद सभी ब्राचों के साथ रिव्यू बैठक होगी। इतना ही नहीं नए वित्तीय वर्ष के बजट में लक्ष्य बढ़ाने का काम भी होगा।  

निगम कॉम्प्लेक्स में मेयर वनीत धीर ने कमिशनर गौतम जैन, ज्वाइन कमिशनर डॉ सुमनदीप कौर, एसई रजनीश डोगरा समेत अन्य अधिकारियों के साथ भी मीटिंग की। इस बैठक में सीवर लाइन की डी-सिल्टिंग की प्लानिंग करने पर भी फोकस किया गया।

मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्य करवाए जाए और किसी से भी भेदभाव न किया जाए। शहर में सबसे बड़ी समस्या इस समय सीवरेज की है। पिछले समय दौरान करोड़ों रुपए लगाकर सुपर सक्शन का काम करवाया गया परन्तु अदरूनी क्षेत्रों में सीवर लाइनों की सफाई के बाद में सीवर लाइनों को क्लियर नहीं किया गया, जिसके कारण इस प्रोजेक्ट का कुछ खास असर नहीं दिखा। अब आने वाले समय में ऐसे काम नहीं किया जायेगा। काम करने का ढंग भी बदला जाएगा। सड़कों, स्ट्रीट लाइटों और पानी की सप्लाई की ओर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है।  

गौरतलब है कि पिछले 2 साल से मेयर और पार्षदों के बिना निगम बिल्कुल बेजान था, लेकिन हॉउस बनने के बाद अब फिर से उम्मीद की किरण दिखाई दे रही है। निगम में दोबारा से काम शुरू हो गया है। वहीं निगम कमिश्नर और मेयर नए विजन को लेकर आग बढ़ रहे है।

You may also like

Leave a Comment