Thursday, March 20, 2025
Home क्राईम जालंधर : तेज रफ्तार LANCER का कहर, बेकाबू होकर पलटी, जा घुसी दुकान में

जालंधर : तेज रफ्तार LANCER का कहर, बेकाबू होकर पलटी, जा घुसी दुकान में

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

(पूजा/सलोनी) जालंधर में बड़ा हादसा देखने को मिला, जहां टायर फटने के कारण गाड़ी सीधी दुकान के अंदर जा घुसी। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काला सिंघिया रोड, कोट सदीक इलाके की बताई जा रही है। लांसर कार में तीन नौजवान बैठे हुए थे। गाड़ी का टायर फटा तो बेकाबू होकर कार सीधी दुकान के बाहर बनी शेड के अंदर जा घुसी। इसके बाद तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना स्थल के पास बने निजी क्लीनिक में 2 युवकों को दाखिल करवाया गया और एक को अस्पताल में भेज दिया गया। गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना के बाद पुरे इलाके में हड़कप मच गया।

जानकारी देते हुए दुकान के मालिक ने बताया कि गाड़ी पहले भी कहीं पर हिट होने वाली थी, लेकिन एकदम से हमारी दुकान के बाहर पेड़ से जा टकराई। गाड़ी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अगर पेड़ ना होता तो यह सीधी हमारी दुकान के अंदर आ सकती थी। उस समय मेरी बच्ची बाहर खेल रही थी, अगर मैं समय से नहीं पहुंचता तो मेरी बच्ची का भी नुकसान हो सकता था। आगे उन्होंने कहा कि पास खड़े रेहड़ी चालक को भी कार कुचल सकती थी।

मौके पर पहुंचे सबंधित थाने की पुलिस ने मौके का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी कि सड़क हादसा हुआ है। फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है। टायर फटने के बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई। यह युवक बिना लाइसेंस के गाड़ी चला रहे थे। इन लड़को के बारे में पूर्णता जानकारी ली जा रही है, अगर इनकी उम्र कम हुई तो इनके माँ-बाप के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment