Saturday, January 18, 2025
Home जालंधर जालंधर के सेवा केंद्र की कैंटीन की बोली कल मंगलवार को होगी

जालंधर के सेवा केंद्र की कैंटीन की बोली कल मंगलवार को होगी

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में ज़िला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में टाईप-1 सेवा केंद्र में बनी कैंटीन के ठेके की नीलामी 8 अक्तूबर 2024 को सुबह 11 बजे अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ज) की अध्यक्षता में उनकी अदालत कमरा नं. 18 निचली मंजिल, दफ़्तर डिप्टी कमिश्नर, जालंधर में हो रही है।

वहीं बोली की शर्तों के बारे में जानकारी देते सरकारी वक्ता ने बताया कि कैंटीन के ठेके की आरक्षित बोली 81,450 रुपए और सिक्योरिटी की रकम 50,000 रुपए है। बोली का आवेदन देने वाले को उक्त बोली में उपस्थित हो कर बोली देना अनिर्वाय होगा, बोली न देने की सूरत में सिक्योरिटी की रकम ज़ब्त कर ली जाएगी।

उन्होंने बताया कि कैंटीन खोलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक का होगा और यदि अधिकारियों द्वारा कोई अचानक मीटिंग शनिवार, रविवार और या किसी सरकारी छुट्टी वाले दिन रखी जाती है तो कैंटीन खोलने के लिए पाबंद होगा। सफल बोलीकार को अंतिम मंज़ूर हुई बोली का 40 प्रतिशत बोली की कार्यवाही मुकम्मल होने उपरांत उसी समय जमा करवाना होगा। ठेके की अवधि 1 नवंबर से 31 मार्च 2025 तक होगी और 31 मार्च 2025 शाम 5 बजे के बाद ठेकेदार को अपना सामान डी.ए.सी. में रखने का कोई अधिकार नहीं होगा।

You may also like

Leave a Comment