Home क्राईम पंजाब के जंगलों में मिला आतंकियों का छिपाया असला, पंजाब के DGP ने की पुष्टि

पंजाब के जंगलों में मिला आतंकियों का छिपाया असला, पंजाब के DGP ने की पुष्टि

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

अमृतसर: पहलगाम आतंकी अटैक के बाद भारत द्वारा की गई सख्ती के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। आए दिन पाकिस्तान खुसपैठियों द्वारा कोई न कोई शरारत की जा रही है। इसी कड़ी में अब नवांशहर के जंगलों में पुलिस ने भारी मात्रा में असला बरामद किया है। पुलिस ने 2 RPG, 2 IED, 5 हैंड ग्रेनेड और एक वायरलेस कम्युनिकेशन सेट बरामद किया है। यह बरामदी अमृतसर की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने खुफिया इनपुट के आधार पर की। सूचना पाकर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल केंद्रीय एजेंसी के साथ तिब्बा नंगल-कुलार रोड के पास बने जंगल में पहुंची थी। जहां सर्च ऑपरेशन में टीम को उक्त विस्फोटक सामग्री मिली।

इस असला बरामदी की पुष्टि पंजाब के DGP गौरव यादव ने की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि पाकिस्तान की ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में छिपे अपने स्लीपर सेल को दोबारा एक्टिव करने की प्लानिंग बनाई थी।

DGP की X पर पोस्ट

उन्होंने बताया कि विस्फोटक सामग्री की बरामदगी किसी साजिश का हिस्सा है। आतंकियों ने ये सामग्री भविष्य में आतंकी घटनाओं के लिए छिपाकर रखी थी। इसे लेकर अमृतसर SSOC की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment