दोआबा न्यूजलाइन


जालंधर(पूजा, सपना) महानगर से ऐसा मामला सामने आ रहा है, जो सभी को हैरान कर देगा। लद्देवाली फ्लाईओवर के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए। इस घटना को लेकर पुलिस पर सवालियां निशान खड़े हो रहे है। मामले की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। लोगों ने बताया कि सुबह जब वह अपनी दुकान पर आए तो पता चला कि बैंक का एटीएम चोर उखाड़कर ले गए। चोरों ने गैस कटर की मदद से वारदात को अंजाम दिया है।


वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों द्वारा ब्लैक स्प्रे किया गया। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम में कोई सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं था। हालांकि बैंकों को पुलिस द्वारा एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड रखने की हिदायतें पहले ही दी हुई है। चोर जाते समय सिब्बल वहीं छोड़ गए। पुलिस ने सिब्बल को कब्जे में लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।
पुलिस का कहना हैकि घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। सुबह 9.30 बजे उन्हें एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद चोर कैश की सभी ट्रे लेकर फरार हो गए। उन्होंने कहाकि अभी कैश को लेकर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैंक के साथ घटना को लेकर बात की जा रही है।
जालंधर: SBI के ATM में हुई लूट को लेकर ADCP का आया बयान
जालंधर : लद्देवाली फ्लाईओवर के पास स्थित एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काट नगदी लेकर चोर फरार हो गए। वहीं एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर चोरों द्वारा ब्लैक स्प्रे किया गया। इस घटना को लेकर एडीसीपी-1 आकर्षि जैन ने प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि सुबह उनकी टीम को सूचना मिली थी लद्देवाली फ्लाईओवर के पास बने एसबीआई एटीएम की मशीन को चोर गैस कटर से काटकर उसमें से कैश ट्रे लेकर फरार हो गए। इस मामले में चौंकीदार के बयानों पर थाना रामामंडी में एफआईआर दर्ज की गई है।
जांच में सामने आ रहा है कि 4 लोगों द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। एक सीसीटीवी फुटेज में सफेद रंग की संदिग्ध गाड़ी दिखी। गाड़ी में 4 व्यक्ति मौजूद रहे। हालांकि घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। बैंक की ओर से अभी जानकारी सामने नहीं आई है कि चोर कितने लाख का कैश लेकर फरार हुए है। लगभग रात 10.30 बजे एटीएम को बंद कर दिया गया था। लेकिन आज सुबह उन्हें खुद चोरी की घटना के बारे में पता चला है। एडीसीपी ने कहाकि घटना स्थल पर जांच के दौरान सिब्बल बरामद हुई है। सभी बैंकों को हिदायत पहले ही दी जा चुकी है कि एटीएम के अंदर सिक्योरिटी गार्ड मुहैय्या करवाया जाए।
चोरों द्वारा 15 से 20 मिनट में घटना को अंजाम दिया गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। बता दें कि चोरी की घटना को लेकर दुकानदार सतीश कुमार ने कहाकि वह सुबह 9 बजे दुकान खोलने आए तो पता चला कि एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया है। दुकानदार ने कहा कि चोरों द्वारा एटीएम के ताले तोड़कर गैस कटर की मदद से घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति आता और सुबह वही एटीएम खोलकर जाता है। उन्होंने कहाकि पहली बार इलाके में चोरों द्वारा ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। हालांकि वहां पर अन्य लोगों का कहना हैकि 45 लाख की नगदी एटीएम में मौजूद थी।