Wednesday, April 23, 2025
Home जालंधर पहलगाम में हुए आतंकवादी अटैक को लेकर टैक्सी यूनियन का प्रदर्शन, बोले-हमले का बदला ले सरकार

पहलगाम में हुए आतंकवादी अटैक को लेकर टैक्सी यूनियन का प्रदर्शन, बोले-हमले का बदला ले सरकार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : श्रीनगर के पहलगाम में हुए आतंकवादी अटैक को लेकर पूरे देश भर में शोक की लहर है। जिसके चलते आज जालंधर के बस स्टैंड चौंक में टेक्सी यूनियन ने आतंकवाद के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

जानकारी देते हुए टैक्सी यूनियन के सदस्य ने कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना है। इसके बाद मोदी सरकार को चाहिए कि हमले का जल्द से जल्द बदला ले। आतंकवाद को जड़ से खत्म कर देना चाहिए। इस संबंध में पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के नाम पर मांगपत्र भी दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस आतंकवादी हमले से लोगों में डर का खौफ पैदा हो गया है। जिन लोगों ने टैक्सी बुक करवाई हुई थी। उन सभी लोगों ने बुकिंग कैंसिल करवा दी है। जिससे हमारे कारोबार को भी नुकसान हुआ है। साथ ही मांग की है कि शरारती तत्वों को देश में सिर नहीं उठाने दिया जाना चाहिए।

You may also like

Leave a Comment