दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूरण शाहकोटी के बीते दिन हुए निधन के बाद आज उन्हें परिवार और परिजनों द्वारा नम आंखों से सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उस्ताद शाहकोटी को उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक देओल नगर में उनके घर के पास ही सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

बताया जा रहा है कि पूरण शाहकोटी की अंतिम इच्छा थी कि उनकी पार्थिव देह को श्मशान घाट न ले जाया जाए। इस अवसर पर उस्ताद शाहकोटी को अंतिम विदाई देने के लिए जालंधर की बड़ी हस्तियों के साथ-साथ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां सलीम के घर पहुंची, जिनमें कलेर कंठ, जी खान, राय जुझार, नवराज हंस, अफसाना खान, जसविंदर दयालपुरी, माशा अली, बूटा मोहम्मद, गुरलेज अख्तर सहित अन्य शामिल हुए। इसके साथ ही हजारों लोग इस मौके पर उस्ताद शाहकोटी के अंतिम दर्शन करने पहुंचे।
वहीं इस मौके पर पिता के जाने के गम में दुखी गायक सलीम ने मीडिया से खासतौर पर अपील की थी कि उनके पिता की अंतिम रस्में और सुपुर्द ए खाक करने की वीडियोग्राफी न की जाए। जिसके चलते मीडिया को बाहर ही रुकने को कहा गया था।
Breaking: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर, पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता का निधन
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बड़ी दुखद खबर सामने आए रही है। बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सामने आते ही कलाकारों, प्रशंसकों और शुभचिंतकों में गहरा दुख देखा गया। कुछ पंजाबी कलाकारों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन पर दुःख और परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की जा रही हैं।
इस खबर से पूरी पंजाबी पंजाबी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री गहरे शोक में है। मिली जानकारी के अनुसार पूरन शाह कोटी पिछले कुछ दिनों से गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान 72 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की खबर के बाद से मास्टर सलीम के घर पर पंजाबी सिंगर और अन्य बड़ी हस्तियों का आना -जाना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि मास्टर सलीम के पिता पूरण शाह कोटी कई दिग्गज गायकों के गुरु रह चुके हैं।