दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : आज CBSE बोर्ड द्वारा 12th क्लास का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें महानगर के मानव सहयोग स्कूल का परिणाम छत प्रतिशत रहा। आर्ट्स क्लास की प्रभजोत महे ने 96% अंक लेकर स्कूल में पहला स्थान लिया है ,तथा कॉमर्स क्लास में हरजोत सिंह ने 94.2 % अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान लिया है। इसके साथ ही भूमिका मोहन ने साइंस क्लास में 88.4% अंक लेकर पहला स्थान लिया है। कॉमर्स क्लास की छात्रा दिव्या मोहन ने

93.2%,अमनजोत कौर ने 91.8% ,बबलीन कौर ने 90 .4% तथा आशिमा सोल ने 90% अंक लिए। इसी तरह आर्ट्स क्लास के विद्यार्थियों ने हरमनप्रीत कौर और अर्शदीप कौर ने 88 .6% और 88 .4% अंक लेकर सफलता प्राप्त की। साइंस क्लास के विद्यार्थियों में रमनप्रीत कौर ने 86% अंक लेकर सफलता प्राप्त की है,तथा भूमिका सिद्धू ने 77.6 % अंक प्राप्त कर स्कूल में सफलता प्राप्त की है। स्कूल प्रबंधन और स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सपना कुमार ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए उनको वधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।