दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर : लंबे समय से लम्मा पिंड-जंडू सिंघा रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, ताकि जनता को सहूलत मिल सके। क्योकि इस रोड के हालत काफी समय से खस्ता है, जगह-जगह पर गड्डे है, जो कि दुर्घटना को न्योता देते है। गौरतलब है कि यह सड़क कई गांव को शहर के साथ जोड़ती है। इसी कड़ी में डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने सड़क के रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क का निर्माण 31 मई तक पूरा करने के सख्त आदेश दिए है।
आगे उन्होंने कहा कि लम्मा पिंड जंडू सिंघा रोड क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़क है, जिसे समय पर पूरा किया जाना जरुरी है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के भी आदेश दिए। इसी के साथ उन्होंने कहा कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी के साथ आगे उन्होंने पीएसपीसीएल अधिकारियों को सड़कर पर लगे खम्भों को 15 दिन के अंदर शिफ्ट करने के आदेश भी दिए, ताकि निर्माण कार्य उचित रूप से किया जा सके।