दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर(पूजा) सर्किट हॉउस में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन कुमार टीनू ने अहम मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उनका कहना है कि मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान ने पंजाब का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में पवन कुमार टीनू ने बजट में क्या-क्या ऐलान हुए है, उसके बारे में बताया। आगे उन्होने कहा कि यह बजट हर वर्ग को लाभ देगा। दलित वर्गों को लेकर भी पंजाब सरकार ने बड़े कदम उठाये है। जालंधर को लेकर पंजाब बजट में क्या खास रहा, इसको लेकर भी पवन कुमार टीनू से सवाल किये गए, उन्होंने इस बारे में कहा कि जालंधर के बल्टन पार्क को लेकर भी सरकार ने कई वादे किये थे, उसे भी पूरा किया जायेगा।
महिलाओं के 1100 रुपय के वादे को लेकर भी विरोधी आम आदमी पार्टी पर तंज कस्ते हए नजर आ रहे है, इस पर भी टीनू ने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब को कर्ज में डिबो दिया है, आम सरकार कांग्रेस सरकार के समय लिए हुए कर्जे के कर को चुका रही है। पंजाब सरकार ने जो भी वायदा किया है, महिलाओं को 1100 देने का वह भी जल्द पूरा किया जायेगा।