दोआबा न्यूज़लाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर-लुधियाना नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड के पास बीती देर रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर स्थित ईस्टवुड के पास बीती देर रात दो वाहनों की टक्कर के बाद गाड़ियों में भयानक आग लग गई। इन गाड़ियों में पीछे से आके टकराने से एक बाइक सवार एलपीयू के छात्र की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात अचानक तेज रफ्तार पीछे आ रही एक एमजी हेक्टर गाड़ी आगे चल रही गाड़ी से टकरा गई। ट्रैफिक में पीछे से आ रही एक बाइक भी इन गाड़ियों से टकरा गई। इसमें बाइक सवार लवली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दूसरा स्टूडेंट इसमें घायल हो गया। इस हादसे में कार में सवार एक महिला और एक बच्चा घायल हो गया। आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला गया। इसके कुछ ही देर बाद गाड़ी से धुआं निकलने लगा, जिससे उसमें आग लग गई। कार में सवार एक महिला और बच्चा भी घायल हो गया।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में लग गई। वहीं सदर फगवाड़ा के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि दुर्घटना में एक छात्र की मौत हुई है। हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र लवली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था। वह केरल का करने वाला है। जबकि उसके साथ वाला छात्र गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

