दोआबा न्यूजलाइन
व्यापारी थे मृतक, मकसूदां मंडी जा रहे थे सब्जी लेने
जालंधर: जालंधर के कपूरथला रोड पर तड़के सुबह एक भयानक एक्सीडेंट हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार कपूरथला रोड पर सुबह मंड गांव के पास एक तेज रफ्तार PRTC बस और एक मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में मिनी ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 3 मृतक मिनी ट्रक में सवार होकर सुबह सब्जियां लेने जालंधर की मकसूदां मंडी की ओर जा रहे थे। मृतकों की पहचान राकेश पुत्र मोहत निवासी दीप नगर कॉलोनी (कपूरथला), मुकेश कुमार पुत्र सुधीर सिंह निवासी नई सब्जी मंडी (कपूरथला) और ईश्वर बिंद पुत्र महेंद्र बिंद निवासी नई सब्जी मंडी (कपूरथला) के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तड़के सुबह मंड गांव के पास एक तेज रफ्तार PRTC बस उल्टी दिशा से आ रही थी और अचानक ड्राइवर का बस पर नियंत्रण खोने के कारण बस डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड पर चली गई और तेज रफ़्तार में सामने से आ रहे छोटे हाथी से जा टकराई । टक्कर इतनी जोरदार थी कि छोटे हाथी वाहन के बुरी तरह परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। सूचना पाकर मौके पर जांच के लिए थाना मकसूदां की पुलिस पहुंची और जाँच में जुट गई। पुलिस ने हादसे के कुछ घंटे बाद ही मौके से फरार पीआरटीसी बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ड्राइवर से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकर हादसे की स्पष्ट वजह क्या रही।
वहीं हादसे के बाद मृतकों के गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कपूरथला-जालंधर रोड पर धरना देकर सड़क पर जाम लगा दिया है। परिजन प्रशासन से दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की और उन्हें भरोसा दिलाया कि मामले की गहन जांच की जाएगी। वहीं मौके पर पीआरटीसी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं, जोकि मृतकों के परिजनों से बातचीत कर रहे हैं। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि हादसे का असल कारण क्या रहा। ड्राइवर से पूछताछ के बाद मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।