दोआबा न्यूजलाईन
पंजाब : शिरोमणि अकाली दल में कुछ सही नहीं चल रहा है, इसका जीता-जागता सबूत पार्टी में चल रही दलबदल है। लेकिन शायद इन सभी पर अब विराम लगेगा क्योकि सुखबीर बादल का इस्तीफा शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल की कार्यसमिति ने मंजूर कर लिया है। कार्यसमिति की बैठक में सुखबीर बादल के इस्तीफे की स्वीकृति से पहले खूब बहस हुई।
बताते चले कि सुखबीर बादल ने श्री अकाल तख़्त साहिब द्वारा तनखैया करार दिए जाने के बाद 16 नवम्बर को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, लेकिन 18 नवम्बर को आयोजित कार्यसमिति कि बैठक में शिअद नेताओं के भावुक होने पर इस्तीफे की मंजूरी अगली कार्यसमिति बैठक तक टाल दी गई थी।
लेकिन बीते शुक्रवार को सीनियर नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने बैठक के बाद बकायदा इस्तीफे की मंजूरी की पुष्टि की है। इस दौरान सुखबीर बादल भी बैठक में शामिल हुए। पार्टी अध्यक्ष का चुनाव 1 मार्च को किया जायेगा। संगठनात्मक चुनावों के लिए गुलजार सिंह रणीके को मुख्य चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीँ हरजिंदर सिंह धामी, किरपाल सिंह, मनप्रीत सिंह अयाली, संता सिंह, इकबाल सिंह, परमजीत सिंह, मंजीत सिंह को संगठनात्मक चुनावों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई है।
सुखबीर बादल ने बातचीत दौरान कहा कि शिअद के प्रधिनिधित्व उन्हें पार्टी का नेतृत्व करने कि जो जिम्मेदारी सौंपी थी, उसे उन्होंने दिल से निभाया है। पिछले 5 सालों से मैंने पार्टी की सेवा के लिए अपना सर्वश्रेठ दिया है। उन्होंने शिअद के प्रधान के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान दिए गए समर्थन के लिए समिति का आभार व्यक्त किया। आगे कहा कि नए जोश और प्रतिबद्धता के साथ एक विनम्र कार्यकर्त्ता के रूप में पार्टी और पंजाब की सेवा करना कभी नहीं छोड़ूंगा।