Saturday, January 18, 2025
Home दिल्ली UK में अब पढ़ाई करना होगा और भी महंगा, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

UK में अब पढ़ाई करना होगा और भी महंगा, वजह जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

नई दिल्ली/विदेश: भारतीय स्टूडेंट के लिए कनाडा के बाद अब यूके में भी पढ़ाई करना और मंहगा हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार यूके में स्टूडेंट वीज़ा हासिल करने के लिए अब एप्लिकेंट को पहले से ज्यादा फीस भरनी होगी ओर इसके साथ ही 28 दिन तक का बैंक अकाउंट भी मेनटेन करना होगा।

ब्रिटिश सरकार की आधिकारिक वेबसाइ‌ट के अनुसार यह बदलाव 2 जनवरी, 2025 से लागू होगा। जिसमें लंदन में यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए मेंटेनेंस मनी जनवरी 2025 से बढ़ाकर £13,347 (14,33.545.21 भारतीय रुपये) (मौजूदा £12.006 से 11.17 प्रतिशत ज्यादा) कर दी जाएगी। यह वह न्यूनतम राशि है जो वीजा आवेदक (या उसके प्रायोजक) को ट्यूशन के पैसे के अलावा 28 दिनों के लिए अपने बैंक खाते में दिखानी होगी। फीस में बढ़ोतरी का यह फैसला यूके में रहने की बढ़ती लागत को देखते हुए लिया गया है।

इसके साथ ही इसमें वे छात्र जो लंदन से बाहर अध्ययन करने की योजना बना रहे हैं, उन्हें एक वर्ष के लिए वर्तमान £9.207 के स्थान पर £10,224 दिखाना होगा, जो अगले वर्ष से 11.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। वीज़ा एक्सपर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के छात्र वीजा के लिए मेंटेनेंस खर्च में आगामी वृद्धि से भारतीय छात्रों को अपने वित्त की योजना अधिक सावधानी से बनानी होगी। वहीं मेंटेनेंस मनी के अलावा बैंक अकाउंट में ट्यूशन फी अमाउंट का होना भी स्टूडेंट वीजा के लिए जरूरी है।

अगर आप भी यूके में स्टडी का प्लेन कर रहे हैं हो अब वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त मेंटेनेंस मनी 13.347 पाउंड के अलावा आपको 15,000 यूरो (20,000-5,000 पूरो) का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही अगर कॉलेज लंदन के बाहर है, तो आपको 10,224 पाउंट बैलेंस अकाउंट में भी दिखाने होंगे।

You may also like

Leave a Comment