Saturday, March 29, 2025
Home एजुकेशन सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में चमकाया ग्रुप का नाम

सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के छात्रों ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में चमकाया ग्रुप का नाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: सेंट सोल्जर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी रिजल्ट में ग्रुप का नाम चमकाया है। वहीं सूचना देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ अमरपाल सिंह ने बताया कि बी. फार्मेसी सेमेस्टर 1 के टॉपर्स गगनदीप कौर ने 9.03 सीजीपीए, भूमिका ने 9.0 सीजीपीए, गरिमा ने 9.0, सिमरन राणा ने 9.0, अमीषा ने 8.93 सीजीपीए प्राप्त किए।

वहीं सेमेस्टर 3 में युकिता मित्तल ने 8.8 सीजीपीए, नवजोत कौर ने 8.5 सीजीपीए, विशाल कुमार सन्याल ने 8.3 सीजीपीए प्राप्त किए। सेमेस्टर 5 की बबीता ने 9.0 सीजीपीए, तमन्ना ने 8.69, नंदिनी ने 8.62 सीजीपीए, मयंक ने 8.8 सीजीपीए, खुशी ने 8.58 सीजीपीए, काजल ने 8.42 सीजीपीए, रिधम ने 8.42 सीजीपीए प्राप्त किए। छात्रों की इस उपलब्धि पर ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और उन्हें भविष्य में कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

You may also like

Leave a Comment