Saturday, August 23, 2025
Home धर्म UP के इस प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, 2 की मौत

UP के इस प्रसिद्ध मंदिर में जलाभिषेक के दौरान मची भगदड़, 2 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी के अवसानेश्वर महादेव मंदिर में सुबह सावन मास के तीसरे सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। मिली जानकारी के अनुसार अवसानेश्वर महादेव मंदिर में आज तड़के सुबह शिवलिंग के जलाभिषेक के दौरान मंदिर परिसर में अचानक करंट फैलने से अचानक भगदड़ मच गई। हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 40 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

कहा यह भी जा रहा है कि यह हादसा बीती देर रात करीब 2.30 बजे हुआ। जिसके बाद परिसर में लोग दहशत के मारे इधर-उधर भागने लग गए, जिसकी वजह से कई लोग घायल भी हुए हैं। जिनमें कुछ बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से घायलों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए। जबकि 9 को त्रिवेदीगंज और 6 को कोठी सीएचसी भेजा गया। 5 गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक 2 की मौत हो गई है। हादसे में मौके पर करंट लगने से 16 वर्षीय प्रशांत कुमार और 53 वर्षीय रमेश कुमार की मौत हो गई है।

वहीं इस घटना पर दुःख प्रकट करते हुए डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने घटना को लेकर डीएम से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। वहीं योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। अवसानेश्वर मंदिर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त करीब 3 हजार लोग दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे।

बताते चलें कि बीते दिन सुबह हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भी भगदड़ मच गई थी। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

You may also like

Leave a Comment