Tuesday, November 18, 2025
Home जालंधर Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Jalandhar: PAP क्रिकेट स्टेडियम में नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

 

जालंधर: शहर के पीएपी क्रिकेट स्टेडियम में डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ पंजाब की ओर से नार्थ जोन दिव्यांग T20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। यह विशेष टूर्नामेंट 17 और 18 नवंबर दो दिन चलेगा, जिसमें हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ की टीमें हिस्सा ले रही हैं।

 

इस टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर विशेष तौर पर डीसीसीआई से आए हुए राष्ट्रीय महासचिव रवि चौहान द्वारा मैदान में सभी टीम के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीयगान के उपरांत टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उनके साथ धीरज हार्डे, संजय सिंह तोमर, विनोद कुमार उपस्थित रहे। पहले दिन 4 मैच करवाए, जिसमें पहला मैच दिल्ली एवं हरियाणा की टीम व दूसरा मैच चंडीगढ़ और हिमाचल की टीम के बीच में खेला गया, जिसमे हरियाणा व चंडीगढ़ विजेता रहे।

वहीं दोपहर बाद करवाए गए पहले मुकाबले में पंजाब एवं हरियाणा व दूसरे मुकाबले में चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर के खिलाड़ी आमने-सामने हुए। जिसमें हरियाणा ने अपना दूसरा मैच जीता और दूसरे मुकाबले में जम्मू- कश्मीर की टीम विजेता रही।

इस मौके पर महानगर के गणमान्यों ने शिरकत कर दिव्यांग खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और एक हाथ से बैटिंग में चौके छक्के लगते देख खिलाड़ियों के जज़्बे की सराहना की। इस मौके पर विशेष तौर से नितिन कोहली, सुशील रिंकू, अतुल भगत, फादर बीनू जोसफ और उनकी टीम (नवजीवन चैरिटेबल सोसाइटी) भारत विकास परिषद जालंधर समर्पण शाखा के सदस्यगण, दिनेश वर्मा (डी ए लीगल) मनमीत दुग्गल (डीडीए लीगल) लक्की मल्होत्रा, दविंदर अरोड़ा, बीके मैनी (गौशाला कमेटी पंचवटी मंदिर) राजेश अरोड़ा, अमनजीत सिंह, गौरव नंदा, अतुल नागपाल भी मौजूद रहे।

डीसीसीपी की तरफ़ से अध्यक्ष अरुण अरोड़ा और महासचिव आलोक के नागपाल ने आए हुए सभी गणमान्यों को समृति चिह्न देकर सम्मानित किया और सभी गणमान्यों द्वारा संस्था द्वारा किए दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे इस मंच की सराहना करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।

इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग खिलाड़ियों को क्रिकेट के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, ताकि वे अपनी मेहनत, स्पोर्ट्समैनशिप और टीम भावना का परिचय समाज को दे सकें। यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल का मंच है, बल्कि सामाजिक समावेशिता और प्रेरणा का भी उदाहरण है। हम आप सभी से आग्रह करते हैं कि टूर्नामेंट में शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं और इस खेल उत्सव का हिस्सा बनें।

You may also like

Leave a Comment