Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की विशेष मुहीम, स्कूलों के बाहर लगाए नाके, कई वाहनों के काटे चालान

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस की विशेष मुहीम, स्कूलों के बाहर लगाए नाके, कई वाहनों के काटे चालान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर द्वारा यातायात उल्लंघन पर अंकुश लगाने और स्कूलों के बाहर छेड़छाड़ की समस्या से निपटने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। इस अभियान के चलते आज कमिश्नरेट पुलिस द्वारा पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा की अगुवाई में 1:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच शहर भर के विभिन्न स्कूलों के बाहर नाके लगाए गए।

इस अभियान के तहत आज दोआबा न्यूजलाईन की टीम डिवीज़न नंबर-8 के अंतर्गत आते संतोखपुरा के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंची। जहां डिवीजन नंबर-8 के एएसआई संजय कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की और चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम ने कई नाबालिकों के चालान काटे, जो सुरक्षा नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़े गए थे। इस दौरान एएसआई ने लोगों से अपने नाबालिग बच्चों को वाहन देने से मना किया और यह भी कहा कि हर व्यक्ति सुरक्षा नियमों का पालन करे ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

वहीं उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य महिलाओं, बच्चों और जनता के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। इसके साथ ही लापरवाह व्यवहार के कानूनी और सुरक्षा निहितार्थों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। इस अभियान के दौरान एएसआई संजय सिंह ने कहा कि कई वाहनों की जांच की गई और करीब 5 को चालान जारी किए गए। इस दौरान उन्होंने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों, तीन लोगों की सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, कम उम्र में वाहन चलाने के चालान किए और कईयों को वार्निंग देकर छोड़ दिया। इसके साथ ही पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और छेड़छाड़ या सार्वजनिक उत्पीड़न की किसी भी घटना की सूचना 112 हेल्पलाइन और 1091 महिला हेल्पलाइन पर देने की अपील की।

You may also like

Leave a Comment