Home क्राईम जालंधर में बीती देर रात से सुबह तक कई बार सुनाई दी धमाकों की आवाजें, डर के माहौल में लोग

जालंधर में बीती देर रात से सुबह तक कई बार सुनाई दी धमाकों की आवाजें, डर के माहौल में लोग

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: पाकिस्तान द्वारा लगातार भारत पर हवाई हमले किए जा रहे हैं। पकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब सहित कई राज्यों में 8 और 9 की मध्य रात्रि से ड्रोन हमले करने शुरू कर दिए हैं। हालांकि इन ड्रोन के जरिए भेजी गईं मिसाइल को भारत की सेना ने मार गिराया है। वहीं पाकिस्तान द्वारा कुछ स्कूलों और अस्पतालों को भी निशाना बनाया है।

अगर बात करें पंजाब के जालंधर की तो यहां भी देर रात धमाकों की आवाजें सुनाई दीं और ब्लैकआउट किया गया। वहीं दूसरी तरफ सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच भी शहर में कई जगह धमाकों की आवाज सुनाई दी गई है। शहर में लगातार हो रहे धमाकों से जनता में डर का माहौल है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि घबराएं न और प्रशासन का सहयोग करें।

वहीं जालंधर ग्रामीण में पड़ते गांव कंगनीवाल, करतारपुर, जालंधर कैंट, बस्ती दानिशमंदा में बीती रात धमाकों के बाद मिसाइल नुमां चीजें और उनके टुकड़े देखने को मिले हैं। जिसके बाद से इन इलाकों में लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं जालंधर के जंडू सिंघा गांव में भी बीती देर रात अपने घर के बाहरसो रहे व्यक्ति पर ड्रोन के पुर्जे गिरे हैं, जिसमें व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

वहीं शहर में लगातार हुए धमाकों के बाद जालंधर के डीसी डॉ हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई ड्रोन आपके निकट दुर्घटनाग्रस्त हो जाए तो उसके पास न जाएं। इसमें विस्फोट होने से नुकसान हो सकता है। ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें। इसके अलावा ऐसा कुछ दिखाई देने पर पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जाए।

You may also like

Leave a Comment