Wednesday, July 23, 2025
Home जालंधर जालंधर में सरेराह कुछ युवकों ने ASI के बेटे पर की फायरिंग, घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती

जालंधर में सरेराह कुछ युवकों ने ASI के बेटे पर की फायरिंग, घायल अवस्था में युवक अस्पताल में भर्ती

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाइन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में आए दिन गुंडागर्दी और मारपीट जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। जानकारी के अनुसार आदमपुर के डरोली कलां गांव में मामूली विवाद के चलते सरेराह युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की और फिर उसपर गोली चला दी। गोली युवक के पैर पर लगी है। घायल युवक की पहचान हरमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है, जिसे घायल हालत में आदमपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बीती देर शाम की बताई जा रही है ।

वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर आदमपुर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि हरमनप्रीत के पिता सुखविंदर सिंह पंजाब पुलिस में एएसआई हैं और आदमपुर एयरपोर्ट पर ड्यूटी पर तैनात हैं। इस मामले की पुष्टि आदमपुर थाने के एएसआई सतनाम सिंह ने की है और एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

वहीं हादसे की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह शाम 6 बजे गुरुद्वारे माथा टेकने जा रहा था, तभी दविंदर सिंह बाइक पर अपने दो साथियों के साथ आया और उसे घेरकर गाली-गलौज करने लगा। पीड़ित ने यह भी बताया कि जाते-जाते दविंदर ने उसे धमकी दी कि वह उसके पिता को भी जान से खत्म कर देगा।

वहीं पुलिस का कहना है कि अभी आरोपी फरार हैं। जल्द ही गिरफ्तारी कर उन्हें कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment