दोआबा न्यूजलाइन
एंटरटेनमेंट डेस्क : बॉलीवुड सिनेमा में अब हॉरर फिल्मों का ट्रेंड काफी कम हो गया है लेकिन अभी भी कुछ हॉरर फिल्में ऐसी बनाई जाती हैं जिसे सिनेमा प्रेमी काफी पसंद करते हैं। 2021 में रिलीज़ हुई छोरी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी, जिसके बाद अब 2025 में सिनेमाघरों में छोरी 2 देखने को मिलेगी जो की कहा जा रहा है इस साल की सबसे डरावनी फिल्म होगी। क्योंकि इस फिल्म में सोहा अली खान काफी सालों बाद अपना कमबैक करने वाली हैं।

सोहा अली खान ने यूँ तो बहुत कम फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्म की हैं सब दमदार है। इसी बीच वो काफी लम्बे समय के बाद कमबैक करने वाली हैं। अपनी आने वाली फिल्म में वो एक भूतनी का किरदार निभाएंगी। छोरी 2 में सोहा अली खान के साथ नुसरत भरुचा भी नज़र आएंगी। यह फिल्म मोस्ट अवेटेड फिल्म है जिसका दर्शक काफी बेसबरी से इंतेज़ार कर रहे हैं।