Thursday, August 7, 2025
Home क्राईम जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात चली गोली, मचा हड़कंप

जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर देर रात चली गोली, मचा हड़कंप

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के बाहर बीती रात कुछ युवकों द्वारा गोली चलाने से अचानक हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार यह विवाद स्टेशन के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ, जिसके बाद पीछे से आए युवकों ने आगे दूसरी गाड़ी के चालक से मारपीट करनी शुरू कर दी और फिर गोली चला दी।

बताया जा रहा है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों की आपस में बहस हो गई, जिसके बाद एक गाड़ी से निकले एक युवक ने तलवार निकाल ली, जिसके बाद पीछे से आए उसके साथी युवकों ने गोलियां चला दी और फिर मारपीट कर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि मौके से गोली का खोल बरामद कर लिया गया है।

वहीं घटना की जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने कहा कि केस दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment