Monday, February 24, 2025
Home जालंधर शालीमार गार्डन वासियों ने सड़क बनने पर MLA रमन अरोड़ा का किया धन्यवाद

शालीमार गार्डन वासियों ने सड़क बनने पर MLA रमन अरोड़ा का किया धन्यवाद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर: जालंधर के शालीमार गार्डन में विधायक रमन अरोड़ा ने कॉलोनी निवासियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में शालीमार गार्डन के निवासियों ने कॉलोनी की मेन रोड बनवाने के लिए विधायक का धन्यवाद किया। वहीं विधायक रमन अरोड़ा ने बताया कि शालीमार गार्डन कॉलोनी के निवासियों की और से मेन रोड बनवाने के लिए मांग पत्र दिया था जिस में पहल के आधार पर काम करते हुए संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मेन रोड बनाने के निर्देश दिए ओर आज सड़क को पास करवा दिया गया है और जल्द ही काम भी शुरू करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ये रोड लगभग 85.90 लाख में बनाई जाएगी और कॉलोनी वासियों को सड़क बनने से फायदा मिलेगा। इसके साथ ही शालीमार गार्डन कॉलोनी के पार्कों को भी अपडेट किया जाएगा, स्ट्रीट लाइट, सिवरेज सिस्टम को भी दुरुस्त किया जाएगा। मीटिंग में विधायक रमन अरोड़ा के पहुंचने पर शालीमार गार्डन वेलफेयर सोसाइटी की ओर फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया और मीटिंग में पहुंचने पर उन्हें धन्यवाद किया। इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा के साथ नंगलशामा चौंकी इंचार्ज नरेंद्र मोहन सहित अन्य कॉलोनी वासी मौजूद थे।

You may also like

Leave a Comment