Home (मुंबई शाहरुख़, माधुरी और शाहिद कपूर अपने नाम के लगाएंगे पौधे : जयपुर में तैयार करेंगे आईफा गार्डन

शाहरुख़, माधुरी और शाहिद कपूर अपने नाम के लगाएंगे पौधे : जयपुर में तैयार करेंगे आईफा गार्डन

by Doaba News Line

एंटरटेनमेंट डेस्क : इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा-25) अवॉर्ड्स इस बार खास होंगे। जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने जा रहे इन अवॉर्डस से पहले बॉलीवुड स्टार्स और सेलिब्रिटी एक आईफा गार्डन भी बनाएंगे। करीब 15 हजार पौधों से तैयार होने वाले इस गार्डन में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और कार्तिक आर्यन भी पौधे लगाएंगे। इन पौधों का नाम भी स्टार्स के नाम पर रखा जाएगा। जयपुर के जेईसीसी बनने वाले इस गार्डन के अभियान में आम लोग भी जुड़ सकते हैं। वहीं, आईफा अवॉर्ड का इनविटेशन कार्ड भी जयपुर में ही डिजाइन किया गया है। करीब 7 किलो वजन वाले इस कार्ड में जयपुर के फेमस टूरिस्ट प्लेस और आर्टिफैक्ट्स की भी झलक है।

इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) के मेंटरशिप में चैलेंज फॉर ग्रीन (CFG) पहल के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसमें आम लोग भी जुड़ सकते हैं। इसका उद्घाटन अवॉर्ड शो के दिन किया जाएगा। इसमें सीएम भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के साथ बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद रहेंगे। चैलेंज फॉर ग्रीन के प्रांशु भारद्वाज ने बताया- आईफा गार्डन में हम आईफा अवॉर्ड के पिछले 25 साल में बेस्ट एक्टर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतने वाले कलाकारों के नाम से पौधे लगा रहे हैं। इन अवॉर्ड को जीतने वाले कलाकारों की माताओं के नाम पर भी एक पेड़ लगाया जाएगा। यह कॉन्सेप्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल एक पेड़ मां के नाम पर से आधारित है।

आईफा गार्डन के तहत जेईसीसी और सीतापुरा के क्षेत्र में 15 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इसमें अर्जुन, अशोक, बोटल ब्रश, गुलमोहर, इमली, कांजी, केसरिया, नीम, पीपल, शीशम, सिल्वर ऑक के पौधे लगाएंगे। एक पौधे की कीमत 88 रुपए रखी गई है। जानकारी के मुताबिक हर एक पौधे पर पौधे लगाने वाले का नाम होगा और उसे क्यूआर कोड दिया जाएगा। इससे उस पौधे की स्थिति को भी लोग किसी भी समय देख सकेंगे। यह जानकारी ग्रीन फॉर चैलेंज एनजीओ की वेबसाइट पर अपने मोबाइल नम्बर डालकर देखी जा सकेगी।

एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान के तहत राजस्थान में एक करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इसमें 10 लाख से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी। 10 हजार से ज्यादा संस्थाएं, 1 हजार से ज्यादा स्वयंसेवक, ग्रीन हैंड्स और पार्टनर्स इस अभियान को सफल बनाने में जुटेंगे। आईफा ग्रीन चैलेंज राजस्थान सरकार की ‘हरियालो राजस्थान’ पहल से प्रेरित है, जिसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से पूरे राज्य में हरियाली बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस अभियान के माध्यम से राजस्थान को हरित प्रदेश में बदलने की दिशा में ठोस प्रयास किए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment