Saturday, January 18, 2025
Home एजुकेशन स्कूल के बच्चों ने की ऐसी हरकत ,पढोगे तो हो जाओगे हैरान

स्कूल के बच्चों ने की ऐसी हरकत ,पढोगे तो हो जाओगे हैरान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाईन

हरियाणा : School children did such things, you will be surprised if you read this भिवानी के सरकारी स्कूल के बच्चों का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य के एक सरकारी स्कूल के बच्चों ने अपनी साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा बॉम्ब लगा दिया। गनीमत यह रही कि महिला टीचर घायल होने से बाल – बाल बचीं। इस मामले के वारे में जब शिक्षा विभाग को पता चला तो तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी बच्चों को स्कूल से निष्काषित करने की चर्चा चली ।

बता दें कि मामला बीते शनिवार का है। जहां 12वीं क्लास के एक बच्चे ने महिला साइंस टीचर की कुर्सी के नीचे पटाखा बॉम्ब लगा दिया और दूसरे बच्चे ने रिमोट के साथ बॉम्ब को ब्लास्ट कर दिया। बॉम्ब फटने के बाद महिला टीचर बाल – बाल बची।

मिली जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना बाले दिन ही बीओ को मौके पर भेज दिया था और प्रिंसिपल से भी इसपर जवाब माँगा था। उन्होंने बताया कि वह बुधवार को खुद स्कूल गए थे और उन्होंने पूरी क्लास और ग्राम पंचयात को भी बुलाया था। क्लास के 15 बच्चों में से 13 बच्चे इस घटना में शामिल थे।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को स्कूल से निकालने की बात शुरू हुई तो बच्चों के पेरेंट्स ने लिखकर माफी मांगी। जिक्रयोग है कि बॉम्ब ब्लास्ट होने के बाद कुर्सी के नीचे छेद हो गया। शिक्षा अधिकारी ने बताया कि महिला टीचर ने भी बच्चों को माफ कर दिया और बच्चों को वार्निंग देकर छोड़ दिया।

You may also like

Leave a Comment