Home जानकारी सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने चुना नया अध्यक्ष

by Doaba News Line

जालंधर (सतपाल शर्मा) : जालंधर के निजी होटल में सांझ मॉडल टाउन मार्केट शॉपकीपर्स एसोसिएशन ने बेहतर प्रशासन के लिए गवर्निंग बॉडी को पुनर्गठित करने के लिए एसोसिएशन के चेयरमैन लखबीर सिंह घुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की। इस बैठक के दौरान गवर्निंग बॉडी में कई परिवर्तन किए गए हैं। जहां राजीव कुमार दुग्गल को अध्यक्ष, सुखबीर सिंह सुखी को उपाध्यक्ष और रमेश लखनपाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं अन्य पदाधिकारियों का विवरण नीचे दिया गया है।

एसोसिएशन की सेवा कर चुके पांच वरिष्ठ और अनुभवी व्यक्तियों को संरक्षक के रूप में शामिल किया गया है जो आवश्यकता पड़ने पर पदाधिकारियों की टीम का मार्गदर्शन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजीव कुमार दुग्गल ने कई वायदे किए। उनका पहला वायदा ये था की वो मॉडल टाउन मार्किट को साफ़ सुथरा बना देंगे। जहां हर समस्या का हल उनके द्वारा निकाला जायेगा।उन्हें आस है कि मॉडल टाउन मार्किट को साफ़ सुथरा देख ज्योति चौंक और बाईपास मार्किट की एसोसिएशन भी अपने क्षेत्र का सुधार करेंगी। जिसके बाद जालंधर देखने योग्य होगा। उन्होंने कहा कि वो जालंधर में सुधार लाने के लिए अपना कतरा-कतरा बहा देंगे और वो लोगो की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।

इस दौरान 5 व्यक्तियों को सम्मानित संरक्षक के रूप में अपनाया गया – जी.एस. नागपाल, अनिल अरोड़ा, भूपिंदर सिंह, ए.एस. भाटिया, जसवंत सिंह। वर्तमान शासी निकाय टीम बाजार के सभी मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध है और बाजार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरा प्रयास करेगी।

You may also like

Leave a Comment