दोआबा न्यूजलाइन
एंटरटेनमेंट डेस्क : सलामन खान की फिल्म सिकंदर मोस्ट अवेटेड फिल्म मानी जा रही थी पर ये फिल्म जैसे ही सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई तब लोगों की प्रतिक्रिया देख फिल्म मेकर्स दंग रह गए। दरअसल इस फिल्म में नई जोड़ी देखने को मिली। सलमान खान इस फिल्म में खुद से 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नज़र आये जिसके कारण फिल्म मेकर्स को बहुत उम्मीदें थी। लेकिन ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रही है। ये फिल्म ईद के दिन रिलीज़ की गयी थी जैसे हर साल ईद पर भाईजान की फिल्म रिलीज़ होती है। इस बार ये फिल्म हिट साबित नहीं हुई। पिछली कई ईद के मौकों पर रिलीज़ होने वाली फिल्में जैसे की टाइगर ज़िंदा है , राधे , टाइगर 3 और भी फिल्में जो की दर्शकों द्वारा पसंद की गई थी लेकिन इस साल की फिल्म का रिस्पॉन्स अच्छा नहीं रहा।

हालाँकि कुछ दर्शकों को ये फिल्म पसंद आई लेकिन कुछ दर्शकों ने इस फिल्म की कहानी से लेकर सलमान खान की एक्टिंग तक सब बकवास बताया है। आइए अब जानते हैं की सिकंदर फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की है। सिकंदर का टोटल बजट 200 करोड़ है। दावा किया जा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के पार जाएगी, लेकिन चौथे दिन में ही दिख रहा है कि ऐसा शायद ही हो पाएगा। इस फिल्म ने ठीक-ठाक ओपनिंग की थी। 30 मार्च को सिनेमाघरों में आई सलमान खान की इस फिल्म ने 30 करोड़ की कमाई की थी, जिसे ठीक माना गया। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 29 करोड़ का कलेक्शन किया। वीकेंड पर फिल्म की कमाई बढ़ी तो नहीं लेकिन टोटल कलेक्शन 60 करोड़ तक पहुंचा, जिसे फिल्म क्रिटिक्स ने हरी झंडी दी। तीसरे दिन फिल्म ने करीब 19 करोड़ की कमाई की है जिसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 74.5 करोड़ तक पहुँच गई है।