Sunday, February 23, 2025
Home पंजाब SAD नेता सुखबीर बादल की बेटी की दिल्ली में हुई रिसेप्शन, पंजाबी गायक मीका के गानों पर थिरका पूरा बादल परिवार

SAD नेता सुखबीर बादल की बेटी की दिल्ली में हुई रिसेप्शन, पंजाबी गायक मीका के गानों पर थिरका पूरा बादल परिवार

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब: SAD नेता सुखबीर बादल और की बेटी की शादी के बाद बीते दिन यानि मंगलवार को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी गई। जानकारी के अनुसार इस पार्टी में रौनकें लगाने और नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएँ देने के लिए पंजाबी गायक मीका सिंह पहुंचे। बता दें कि हरकीरत कौर बादल SAD नेता सुखबीर बादल और बठिंडा से सांसद मेंबर हरसिमरत कौर बादल की बेटी हैं जिनकी शादी इंटरनेशनल बिजनेसमैन तेजबीर सिंह के साथ हुई है।

बीते दिन दिल्ली में बादल परिवार की तरफ से उनकी बेटी हरकीरत कौर बादल और दामाद तेजबीर सिंह की शादी की पार्टी रखी गई थी। जहां पंजाबी गायक मीका के गानों पर पूरा बादल परिवार झूमता हुआ दिखा। इस दौरान सुखबीर बादल और अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम जीत सिंह मजीठिया भी मीका के गानों पर थिरकते नजर आए।

इस पार्टी की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें मीका के गानों पर सुखबीर बादल के दामाद भी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं पिछले महीने हुई हरकीरत की रोका सेरोमनी पर सिंगर अफसाना खान ने खूब रौनकें लगाई थी। इस रोका पार्टी के अवसर पर खबीर बादल, हरसिमरत कौर बादल और बिक्रम सिंह मजीठिया ने अफसाना खान के गानों पर खूब डांस किया था।

बता दें कि सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी एक बड़े इंटरनेशनल बिज़नेसमैन तेजबीर सिंह के साथ हुई है। तेजबीर सिंह मूल रूप से पंजाब के दोआबा क्षेत्र से हैं। लेकिन उनका पूरा परिवार विदेश में रहता है और उनका सारा बिज़नेस भी वहीं से चलाया जाता है।

बीते कल मंगलवार को शादी की पार्टी दिल्ली में रखी गई, जहां बड़ी- बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। पंजाबी गायक मीका सिंह ने इस पार्टी में अपने गानों से समां बांधा। इस दौरान उन्होंने इस खुशी के मौके पर नविवाहित जोड़े के साथ पूरे बादल परिवार को शुभकामनाएं दीं।

You may also like

Leave a Comment