Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब किसानों के हक में आई शिअद, 5 नवंबर को राज्य भर में किया जाएगा प्रदर्शन

किसानों के हक में आई शिअद, 5 नवंबर को राज्य भर में किया जाएगा प्रदर्शन

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

पंजाब : पंजाब में धान खरीद और डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों की ओर से लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है। किसानों के हक़ में अब शिरोमणि अकाली दल आगे आई है। इसी कड़ी में 5 नवंबर को शिअद द्वारा पूरे राज्य में प्रदर्शन किया जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के आदेश दिए हैं। भूंदड़ ने आगे कहा- इससे सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की जाएगी। पंजाब में धान की खरीद न होने से पूरे पंजाब के किसानों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो गया है। पंजाब भर में किसान अपना माल बेचने के लिए लगातार 15-20 दिन से मंडियों में बैठे हैं, लेकिन न तो खरीद हो रही है और न ही उठान की व्यवस्था ठीक से हो रही है।

वहीं कोर कमेटी के सदस्य डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि 5 नवंबर को सुबह 11 बजे प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे और विधानसभा क्षेत्रवार शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेंगे।

You may also like

Leave a Comment