
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: पंजाब के जालंधर में आज सुबह सोडल रोड़ पर स्थित 2 प्रसिद्ध मंदिरों में बेअदबी और पुजारियों पर हमले की घटना सामने आई है।
इन दोनों घटनाओं को एक ही व्यक्ति ने अंजाम दिया है। लोगों के अनुसार पहले उक्त व्यक्ति ने सोडल मंदिर के पुजारी पर हमला किया और उसके बाद सोडल बाबा जी की प्रतिमा को खंडित करने की कोशिश की। जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने जाकर सोडल रोड़ पर स्थित दूसरे बगीची मंदिर में जाकर श्री शनिदेव मंदिर की प्रतिमा को खंडित कर बेअदबी की और फिर उस मंदिर के पुजारी पर भी हमला किया। उक्त व्यक्ति नेपाली बताया जा रहा है।

वहीं बगीची मंदिर की घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना नंबर- 8 की पुलिस मंदिर पहुंची और उक्त युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि युवक के पीछे उसकी पत्नी भी मंदिर पहुंची और उसने लोगों को बताया कि युवक को मारे नहीं बल्कि पुलिस के हवाले कर दें क्योंकि वह मानसिक तोर पर बीमार है।

बगीची मंदिर के पुजारी
वहीं बगीची मंदिर के पुजारी का कहना है कि उक्त व्यक्ति 9:30 बजे के करीब मंदिर आया और उसने सीधे उनपर हमला कर दिया और फिर जाकर शनि मंदिर में शनिदेव जी की प्रतिमा को भी खंडित किया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ा और उसकी खूब पिटाई की।

सोडल मंदिर के पुजारी
वहीं सोडल मंदिर के पुजारी ने उनपर हुए हमले की जानकारी देते हुए बताया कि सवेरे एक व्यक्ति आया और उसने माथा टेका और फिर उनका गला दबोच लिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और फिर वहां मौजूद पुलिस ने उसे पकड़ लिया, लेकिन वह वहां से हाथ छुड़ा कर भाग गया। पुजारी ने बताया कि जालंधर के प्रसिद्ध मंदिरों पर ऐसे हमले होने से शहर की पुलिस व्यवसथा का हाल बयान कर रहे हैं।