दोआबा न्यूजलाइन

रूस: रूस में चीन की सीमा के पास से सुबह लापता An-24 यात्री विमान को लेकर अब बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार 9 यात्रियों के साथ उड़ान भरा रूस का यह विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि हादसे में विमान में सवार 49 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें 43 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे, वहीं मरने वालों में 5 बच्चे बताए जा रहे हैं।

उक्त विमान का सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया था। अब बचावकर्मियों को टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी पर रूसी यात्री विमान का मलबा मिला है। लोकल इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने बताया कि विमान खाबरोवस्क, ब्लागोवेशचेंस्क होते हुए टिंडा जा रहा था। अब चीन की सीमा के पास इसका मलबा मिला है।
रूसी यात्री विमान पर छाए संकट के बादल, चीन की सीमा के पास कंट्रोल रूम से गायब
बीते काफी समय से विमान हादसों की कोई न कोई, कहीं न कहीं खबर सामने आ ही जा रही है। ताजा मामला रूस से सामना आया है जहाँ आज यानि गुरुवार को एएन-24 पैसेंजर प्लेन का अचानक चीन की सीमा के पास के क्षेत्र में कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया और विमान गायब हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार विमान में करीब 50 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि उक्त विमान रूस के सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, जब उसका अचानक एअर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया था। विमान अंगारा एयरलाइन्स का बताया जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार उक्त विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। वहीं बताया जा रहा है कि विमान की तलाश के लिए सभी आवश्यक बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।