Thursday, November 14, 2024
Home जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण को लेकर कई ट्रेनों के रूट बदले

कैंट रेलवे स्टेशन पर चल रहे नवीनीकरण को लेकर कई ट्रेनों के रूट बदले

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां सबसे प्रमुख स्वर्ण शताब्दी और शान-ए-पंजाब ट्रेन अब जालंधर नहीं आ पाएगी। क्योंकि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर 200 मीटर लंबी छत बनाई जा रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर पिछले कुछ दिनों से नवीनीकरण का काम चल रहा है। पूरे स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इसी को देखते हुए रेलवे की ओर से नए निर्देश दिए गए है। उक्त गर्डर लगाने के चलते रेलवे ने जगह से गुजरने वाली तारों की सप्लाई बंद कर दी है। जिसके चलते उक्त रूट बंद हो गया है। नई दिल्ली-अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (12029-30), शताब्दी एक्सप्रेस (12031-32) और शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12497-98) सोमवार को जालंधर स्टेशन नहीं पहुंची। यह आदेश 9 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।

गौरतलब है कि रूट चेंज होने के कारण शताब्दी एक्सप्रेस को फगवाड़ा और शान-ए-पंजाब को लुधियाना तक ही आएगी। वहीं, अमृतसर-कानपुर (22445-46), सेंट्रल दरबंगा-जालंधर सिटी (22551-52) को अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन तक आने की अनुमति है। कानपुर सेंट्रल सात अक्टूबर और दरभंगा एक्सप्रेस पांच अक्टूबर ऐसे ही चलेगी।

अमृतसर नंगलडैम 14505-06, स्पेशल ट्रेन लुधियाना छेहां (04591- 92), जालंधर सिटी-नकोदर (06972-71), लोहियां खास लुधियाना (04630, 06983) को भी 9 अक्टूबर तक रद्द किया गया है। नई दिल्ली- लोहियां खास को लुधियाना से डायवर्ट करके नकोदर रूट से जालंधर और यहां से लोहियां खास, डा. अंबेडकर नगर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल, जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी, हापा श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, गांधीधाम माता वैष्णो देवी कटड़ा, जम्मूतवी-सियालदह, कोचुवेली-अमृतसर, अजमेर- अमृतसर, अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस जैसे ट्रेनों के भी रूट बदले गए हैं।

You may also like

Leave a Comment