दोआबा न्यूजलाइन

एंटरटेनमेंट डेस्क : भ्रष्टाचारियों और काले धन पर आधारित अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ (Raid) साल 2018 में आई थी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और तब से ही फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। हालांकि अब एक्टर एक बार फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर बॉक्स ऑफिस पर छाने के लिए तैयार है। एक लंबे इंतजार के और कई तारीखों के बदलाव के बाद आखिरकार एक्टर ने ‘रेड 2’ की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है, साथ ही उन्होंने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी जारी किया है।
अजय देवगन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रेड 2’ का फर्स्ट लुक जारी किया है। एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘नया शहर, नई फाइल, और अमय पटनायक की एक नई रेड। वहीं इसके साथ ही अयज देवगन ने फिल्म की नई रिलीज डेट भी बताई है। उन्होंने लिखा, ‘1 मई 2025 से सिनेमाघरों में मिलते हैं!’ एक्टर के इस पोस्ट के बाद फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।