दोआबा न्यूजलाईन
मनोरंजन: सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक्शन ड्रामा फिल्म पुष्पा की सीक्वल पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं फिल्म की पिछले 48 घंटों में हुई धमाकेदार एडवांस बुकिंग से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुष्प 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करेगी। ऐसा प्री-सेल्स बुकिंग के आंकड़ों को देखकर कहा जा रहा है। इन आंकड़ों से लग रहा है कि ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनने वाली है।
फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर को ही शुरू हो चुकी थी और इसने दो दिनों में 1 दिसंबर की रात तक सभी पांच भाषाओं में पहले दिन के लिए करीब 22 करोड़ रुपये रुपये की प्री-सेल्स बुकिंग कर ली है। डायरेक्टर सुकुमार की यह फिल्म साल 2024 की वे फिल्म है जिसका दर्शक बेसब्री से काफी दिनों से इंतजार कर रहे है। दर्शकों ने साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ को भी काफी प्यार दिया था और तब से अल्लू अर्जुन के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।
बता दें कि पुष्पा- 2 गुरुवार, 5 दिसंबर को भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यह फिल्म तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में 2D, 3D और IMAX वर्जन में रिलीज हो रही है। अगर आप फिल्म को देखना चाहते हैं तो अभी भी आपके पास एडवांस बुकिंग के लिए तीन दिनों का वक्त है।