Saturday, January 18, 2025
Home बॉलीवुड IIFA-2024 में सिंगर करण औजला को मिला अवार्ड, स्टेज पर गाया हिट गाना तौबा-तौबा

IIFA-2024 में सिंगर करण औजला को मिला अवार्ड, स्टेज पर गाया हिट गाना तौबा-तौबा

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

मनोरंजन: पंजाबी सिंगर करण औजला के फैंस के लिए एक बड़ी खुशी की खबर है। जानकारी के अनुसार सिंगर करण औजला को 2024 IIFA अवार्ड में द इंटरनेशनल ट्रेंडसेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। दरअसल यह अवार्ड बीती रात हुए IIFA 2024 में उन्हें बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर शंकर महादेवन द्वारा दिया गया। अवार्ड शो के दौरान करण ने स्टेज पर अपना चर्चित गाना तौबा-तौबा गाकर सबका मन मोह लिया।

वहीं अवार्ड लेने के बाद करण औजला ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मैं बहुत आश्चर्यजनक था कि मुझे ये सम्मान मिला। ये मेरी टीम का आइडिया था और हमने वो किया व हम कामयाब हुए। इस वक्त मैं क्या महसूस कर रहा हूँ, शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मैं खुद को सौभाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं।

बता दें कि करण औजला का असली नाम जसकरण सिंह औजला है। उन्होंने छोटी उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। इस पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में उनकी एंट्री गायक जस्सी गिल के जरिए हुई थी। उन्होंने जस्सी गिल के लिए एक गाना लिखा था और वह गाना काफी हिट हुआ था।

You may also like

Leave a Comment