Saturday, January 18, 2025
Home पंजाब पंजाब पुलिस ने एक आतंकी किया गिरफ्तार, पिस्तौल और मैगजीन बरामद

पंजाब पुलिस ने एक आतंकी किया गिरफ्तार, पिस्तौल और मैगजीन बरामद

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

अमृतसर : पंजाब में टारगेट किलिंग के मामले बढ़ते जा रहे है। जिसकी रोकथाम के लिए पंजाब पुलिस कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में एक आंतकी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 1 पिस्तौल, 2 मैगजीन, 9 जिंदा गोलियां और 1 खाली गोली का खोल बरामद किया है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि इस आतंकी के हैंडलर यूएसए बेस्ड आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासियां और इटली बेस्ड आतंकी रेशम सिंह है। जिनके निर्देश पर वह वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार आतंकी की पहचान गुरदासपुर के घनी के बांगर निवासी विक्रमजीत सिंह उर्फ ​​विक्की के रूप में हुई है। हैप्पी पासियां ​​मूल रूप से अमृतसर के रामदास का रहने वाला है। वह पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर रिंदा और शमशेर से सीधे जुड़ा हुआ है। फ़िलहाल विक्रमजीत अब विदेश में बसा हुआ है। इनका मुख्य उद्देश्य पंजाबी युवाओं को पैसे का लालच देकर गलत गतिविधियां करवाना है।

You may also like

Leave a Comment