Saturday, January 18, 2025
Home क्राईम ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में पंजाब के व्यक्ति की मौत, परिवार में शोक की लहर

ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में पंजाब के व्यक्ति की मौत, परिवार में शोक की लहर

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: जालंधर के शाहकोट के एक व्यक्ति की ग्रीस में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। व्यक्ति की मौत की जानकारी मृतक के भाई सरबजीत सिंह ने की है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय धरमिंदर सिंह उर्फ लक्की निवासी शाहकोट के मोहल्ला बागवाला के रूप में हुई है।

वहीं मृतक के बड़े भाई सरबजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई धरमिंदर करीब 5 साल पहले ग्रीस गया था। अब ग्रीस से उसकी मौत की खबर आई है। जिसकी सूचना उनके पास के गांव के एक युवक ने सरबजीत को दी और उसने लक्की का फोटो सरबजीत के वॉट्सऐप पर भेजा। युवक ने बताया कि यह फोटो उसे ग्रीस में रहने वाले एक रिश्तेदार ने भेजा है। जानकारी के अनुसार सरबजीत सिंह ने कहा कि काफी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रीस में अपने भाई के पास रहने वाले अन्य पंजाबी युवकों के नंबर ढूंढे और उनसे फोन पर संपर्क किया। जिन्होंने पुष्टि की कि धरमिंदर सिंह का शव समुद्र किनारे मिला है और अब शव अस्पताल में है।

फिलहाल मौके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं मृतक के भाई सरबजीत सिंह ने केंद्र सरकार और विदेश मंत्रालय से अपील की है कि उनके भाई का शव भारत लाने में मदद की जाए।

You may also like

Leave a Comment