Home जालंधर पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे जालंधर, पानी सहित नशे के मुद्दे पर बोले

पंजाब CM भगवंत मान पहुंचे जालंधर, पानी सहित नशे के मुद्दे पर बोले

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर : पंजाब मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान आज जालंधर पहुंचे। इस दौरान पीएपी में भव्य आयोजन के तहत पंजाब AAP प्रधान अमन अरोड़ा सहित कई विधायक और मंत्री पहुंचे। इस दौरान सीएम मान ने पंजाब के पानी के मुद्दे, नशे सहित अन्य मुद्दे पर बातचीत की। पानी के मुद्दे पर सीएम मान ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि पानी के लिए पंजाब में कत्ल हो जाया करते हैं। इसलिए पंजाब से एक भी बूंद पानी नहीं किसी को दिया जाएगा।

इसी कड़ी में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी अलग से रणनीति बनाने का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने उस गांव में नशा बेच कर कोठिया डाल कर आराम कर पाप की कमाई से बना महल खड़ा किया है, उसे में ध्वस्त कर रहे है। छोटे तस्कर के साथ-साथ अब बड़े बड़े महल भी हम गिराएगे। अगर कोई भी नशा करता है तो उसकी हम मदद करते है, ड्रग अडिकट का सरकार के खर्चे पर बहुत बढ़िया इलाज किया जाएगा,उसे बढ़िया माहौल मिलेगा। नशा बेचने वाले आपको गुमराह कर रहे है। ताकि आप उनका फायदा करवा सके। इसीलिए किसी के बहकावे में ना आये और अपनी जिंदगी के बारे में सोचे। पंजाब के बहुत से गांव अब नशा मुक्त हो गए है। इसी तरह से नशा तस्करों पर पीला पंजा चलता रहेगा ।

नींव खड़ी करने में थोड़ा समय जरूर लगी। मगर अब तेजी से काम होगा। सीएम मान ने आगे कहा- गांव के कार्यकर्ताओं को ठिकरी पहरा देना होगा। रोजाना 200 से ज्यादा पंचायतें ऐसा फैसला कर रहीं है कि हम नशा खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। साथ ही कई गावों में गुरुद्वारे में ऐलान भी किया गया कि अगर कहीं नशा बिक रहा है तो तुरंत हमें बताया जाए। सीएम मान ने कहा- पंजाब पुलिस के भी कुछ मुलाजिम नशे के साथ पकड़े गए, मगर उन पर भी हमने कार्रवाई की। फिर वो कोई भी हो। किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा।

You may also like

Leave a Comment