दोआबा न्यूजलाईन

जालंधर : जालंधर में आज पुलिस ने 2 बड़ी कार्रवाई की है, इसी कड़ी में बस्ती ग़ुजा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां नशा तस्करों और सिटी पुलिस की स्पेशल सेल की टीम के बीच टकराव देखने को मिला। जिसके कारण इलाके में हड़कप मच गया। मिली जानकरी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नशा तस्कर गाड़ी में कही पर जा रहे है, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने उनके पीछे गाड़ी लगा ली। लेकिन जब पुलिस उनका पीछा कर रही थी तो नशा तस्करों को पता लग गया और उन्होंने अपनी गाड़ी को तेज कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने कार के टायर में फायर किये। आरोपियों ने अपनी कार को तेज कर लिया। कार में चार लोग बैठे थे , पुलिस ने मशक्त के बाद 4 से 2 को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान आरोपियों की गाड़ी के शीशे भी टूटे है।
गौरतलब है कि तस्करों के पास प्रैस का आईकार्ड भी मिला है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार कुल 8 रौंद गोलियां चलाई गई है। इस दौरान पुलिस ने संदीप उर्फ गिन्नी और एक अन्य नशा तस्कर को गिरफ्तार काबू किया है। बाकि 2 आरोपियों की तलाश जारी है।