Thursday, November 14, 2024
Home क्राईम जालंधर में अहातों के बाहर पुलिस ने की नाकाबंदी: ड्रिंक एंड ड्राइव के काटे कई चालान

जालंधर में अहातों के बाहर पुलिस ने की नाकाबंदी: ड्रिंक एंड ड्राइव के काटे कई चालान

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर: पंजाब के जालंधर में अब शराब पीकर ड्राइव करने वालों की अब खैर नहीं। मिली जानकारी के अनुसार शहर की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को सुधारने के लिए बीती सोमवार की रात को कमिश्नरेट और ट्रैफिक पुलिस ने दोआबा चौक से लेकर पठानकोट चौक के बीच नाकाबंदी करके शराबियों के चालान किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार शराब पीते पकड़े जाने पर कोई किसी मंत्री की शिफारिश लगा रहा था, तो कोई कोई ऊंची पहुंच दिखा रहा था, लेकिन पुलिस ने किसी को नहीं बक्शा। जानकारी के अनुसार दोआबा चौक और KMV रोड पर पुलिस टीम ने स्पेशल नाका लगाया। जिसमें मल्होत्रा चिकन कॉर्नर के बाहर गाड़ियों में शराब पी रहे लोगों के ब्रीथ एनालाइजर से चेक करके चालान किए गए।

जानकारी के मुताबिक़ इस स्पेशल नाके की टीम में एएसआई रुपिंदर सिंह, संजीव कुमार, तेजिंदर सिंह, नीरज कुमार शामिल थे।
जिन्होंने इस स्पेशल नाके में 6 बिना हेलमेट, 2 अल्कोहल, 3 ट्रिपलिंग राइड के चालान काटे साथ में उन्हें वार्निंग भी दी।

You may also like

Leave a Comment