दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: भारत-पाकिस्तान में तनाव लगातार जारी है। वहीं बीते कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करने के बाद आज सुबह अचानक आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इसकी एक वीडियों भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर जवानों ने पीएम मोदी के पहुंचे पर स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी और जवानों ने भारत माता की जय के जयकारे लगाए। वहीं जवानों में पीएम मोदी के औचक दौरे को लेकर जोश दिखाई दिया। जवानों ने पीएम मोदी के साथ तस्वीरें भी ली, जिसे सोशल मीडिया पर सांझा किया गया।
PM मोदी Tweet

वहीं सैनिकों से मुलाकात के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”आज सुबह मैं वायुसेना स्टेशन आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक लोगों के साथ रहना एक बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी है, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।

दरअसल, चौंकाने वाला कदम उठाते हुए जालंधर स्थित आदमपुर एयरबेस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों का हौंसला अफजाई की। यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और इसकी किसी को पूर्व सूचना नहीं थी। प्रधानमंत्री के इस अचानक पहुंचने से एयरबेस पर तैनात जवानों में उत्साह और ऊर्जा की लहर दौड़ गई।

उन्होंने वहां उपस्थित वायुसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। उनके कार्यों की सराहना की और देश की सुरक्षा में उनके योगदान को सलाम किया। बता दें कि देर रात जालंधर में पाकिस्तानी ड्रोन देखें गए। जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया था। इस दौरान देर रात कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया था।