दोआबा न्यूजलाइन
नई दिल्ली: भारत रत्न और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती पर आज (15 अक्टूबर, 2025) को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज राष्ट्रपति भवन में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए मिसाइल मैन को श्रद्धांजलि दी।




पीएम मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करता हूं। वे एक ऐसे दूरदर्शी थे जिन्होंने युवाओं के मन में नई ऊर्जा जगाई और देश को बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित किया। उनका जीवन हमें सिखाता है कि विनम्रता और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी हैं। आइए, हम मिलकर उस भारत का निर्माण करें जिसका सपना उन्होंने देखा था-एक सशक्त, आत्मनिर्भर और और करुणामय भारत का।’






