
दोआबा न्यूजलाइन
जालंधर: महानगर के कपूरथला चौक के पास गुरु रामदास मार्केट में कुछ दिन पहले शराब की दुकान खुली थी, जिसे मार्केट के लोगों ने बंद कराने की बहुत कोशिश की थी। इसी कड़ी में आज बाजार के लोगों ने सिख संगठनों के सहयोग से मौके पर आकर बाजार में स्थित शराब की दुकान को बंद करवा दिया। उन्होंने कहा कि बाजार का नाम गुरु रामदास मार्केट है, लेकिन इस बाजार में शराब और मीट की दुकानें हैं, जो इस बाजार में होना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मार्केट लंबे समय से श्री गुरु रामदास मार्केट के नाम से है, जिसके चलते हम इस मार्केट में शराब की दुकानें और मीट की दुकानें नहीं खुलने देंगे।

जब दूसरे पक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शराब का ठेका सरकार द्वारा आवंटित किया गया है तथा इसे आबकारी विभाग द्वारा मंजूरी भी दी गई है। उन्होंने कहा कि हमने कानूनी तरीके से इस जगह पर ठेका खोला है, जिसे हम कानूनी तरीके से ही बंद भी करेंगे, अन्यथा यह ठेका खुला रहेगा।
वहीं घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमें पता चला था कि इस जगह ठेके को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर, जब एक्साइज विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि हमने दोनों पक्षों को समय दिया है और आपसी सहमति के तहत ही कार्रवाई की जाएगी।