Saturday, April 19, 2025
Home क्राईम अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

अमेरिका में पकड़ा गया मोस्ट वांटेड आतंकी हैप्पी पासिया, पंजाब में कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम

by Doaba News Line

दोआबा न्यूजलाइन

जालंधर: अमेरिका ने पंजाब में अलग-अलग जगहों पर आतंकी हमले करने वाले मोस्ट वांटेड अलगाववादी आतंकी हैप्पी पासिया को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आतंकी हैप्पी पासिया का नाम पंजाब में अलग-अलग जगहों पर कुल 14 आतंकी हमले करवाने के मुख्य आरोपी के रूप में आया है। उक्त आतंकी बब्बर खालसा का सक्रीय मेंबर है।

मिली जानकारी के अनुसार हैप्पी पासिया ने जनवरी 2025 में अमृतसर की पुलिस चौकी पास एक पुलिस अधिकारी के वाहन पर विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी जबकि हाल ही में जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर हुए हैंड ग्रेनेड हमले का भी आरोपी पाया गया है। कहा जा रहा है कि हैप्पी पासिया के कई आतंकियों के साथ लिंक है जो लगातार पंजाब का माहौल खराब करने में जुटे हुए हैं।

वहीं अमेरिका में आतंकी पासिया की गिरफ्तारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी सफलता है। हालांकि पासिया की गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सूत्रों की मानें तो पासिया की गिरफ्तारी के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने अहम भूमिका निभाई है। सूत्रों की माने तो अमेरिका में इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट हैप्पी पासिया को डिटेन किया है। पासिया की गिरफ्तारी की पुष्टि होने के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आतंकी को भारत लाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी।

You may also like

Leave a Comment