Sunday, January 19, 2025
Home जालंधर जालंधर : पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक पौधे लगाने की जरूरत : संत सीचेवाल

जालंधर : पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक पौधे लगाने की जरूरत : संत सीचेवाल

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

जालंधर : राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने आज कैटल पोंड कनिया कलां में पौधारोपण करते हुए पर्यावरण की शुद्धता के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्य सभा सदस्य द्वारा प्रबंधन समिति और ग्राम पंचायत के सहयोग से कैटल पौंड की खाली जमीन पर 500 से अधिक पौधे लगाए गए, जो सीचेवल नर्सरी द्वारा निःशुल्क प्रदान किए गए। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी पिंदर पंडोरी भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पंजाब की धरती को हरा-भरा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पौधे लगाकर ही पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन से मुकाबला किया जा सकता है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डॉ अमनदीप सिंह, डॉ गुलशनप्रीत सिंह, पूर्व सरपंच राजिंदर कुमार, सुखपाल सिंह, गुरदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखजिंदर सिंह, सूबेदार अमरजीत सिंह, मैनेजर हरविंदर सिंह, वी.आई. साहिल शर्मा भी मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment