Saturday, January 18, 2025
Home विदेश California में लगी भीषण आग, हजारों इमारतें तबाह, 10 की मौत

California में लगी भीषण आग, हजारों इमारतें तबाह, 10 की मौत

by Doaba News Line

दोआबा न्यूज़लाईन

अमेरिका: अमेरिका की स्टेट कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी भीषण आग की वजह से हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है।
आग की लपटें अब जंगलों से बाहर रिहायशी इलाकों में पहुंच चुकी हैं, जिससे हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। जानकारी के अनुसार 4 दिन से लगी इस भयानक आग में लगभग 40 हजार एकड़ में फैल चुकी है। इसमें से करीब 29 हजार एकड़ जमीन पूरी तरह जल चुकी है। आग की वजह से कई बिल्डिंगों और घरों को नुकसान पहुंचा है।

वहीं मौके से आग की भयानक तस्वीरें सामने आ रही है कि जिसमें आग के कारण इमारतों का ढेर, जलते हुए घर, और राख में तब्दील होती प्रकृति दिख रही है। बताया जा रहा है कि इस भयावह हादसे से अब तक करीब 50 अरब डॉलर का नुकसान होने का अनुमान है और आग के कारण अब तक सात लोगों की मौत भी हो चुकी थी। लेकिन आज शुक्रवार को आग की वजह से होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 हो गया है। कहा जा रहा है कि ये लॉस एंजिलिस और आसपास में लगी अब तक की सबसे बड़ी आग है।

वहीं लॉस एंजिलिस काउंटी के शेरिफरॉबर्ट लूना ने इस आग से मची तबाही को परमाणु बम विस्फोट से होने वाली तबाही के बराबर बताया है। लूना ने कहा कि आग को देखकर मानो ऐसा लग रहा है जैसे कि इन इलाकों में परमाणु बम गिराया गया हो। आग की स्थिति को संभालने के लिए नेशनल गार्ड्स को बुला लिया गया।

वहीं आग के फैलने के कारण करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने को कहा गया है। वहीं करीब 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगह जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर शनिवार तक आग के फैलने की चेतावनी दी है। खासतौर पर हॉलीवुड सहित लॉस एंजेलिस के कुछ प्रमुख इलाकों में मशहूर हस्तियों के घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है। इनमें कमला हैरिस, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, टॉम हैंक्स, और मैंडी मूर जैसे सितारे शामिल हैं, जिनके घरों को भी आग से नुकसान हो सकता है। जिसके चलते लॉस एंजिलिस (LA) के ब्रेटनवुड इलाके में बने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि LA अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है, जहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं।

You may also like

Leave a Comment