दोआबा न्यूजलाइन

नई दिल्ली: रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर से नई दिल्ली के लिए आरक्षित वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई है। यह ट्रेन 02460 शहीद कप्तान तुषार महाजन उधमपुर आज 09-05-2025 दिन शुक्रवार को (1 फेरे) पर चलेगी। यह ट्रेन उधमपुर से 9:15 पर चलेगी और नई दिल्ली 12:45 पर उधमपुर पहुंचेगी।

वहीं यह ट्रेन रास्ते में जम्मू तवी, पठानकोट छावनी, जालंधर छावनी जं, लुधियाना जं और अम्बाला छावनी जं रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। बता दें की यह ट्रेन चेयर कार है।